लोगो के पैसे से बने टीके को देनी पड़ेगी सर्वाधिक कीमत : राहुल

नयी दिल्ली  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने कोरोना टीका बनाने वाली कंपनियों की जनता का पैसा देकर मदद की है लेकिन देशवासियों को इसकी दुनिया में सबसे अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

गांधी ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा,“कोविड टीका बनाने के लिए निर्माता कंपनी को लोगों का पैसा दिया गया। अब भारत सरकार लोगों को उसी टीके के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत देने के लिए कह रही है। हमारे ‘विफल तंत्र’ में लोग एक बार फिर असफल हुए हैं जबकि केवल ‘मोदी मित्रों’ को लाभ हुआ है।”

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि सरकार कोविड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों की मदद करेगी। एक अन्य खबर है सरकार भारत बायोटेक को तथा तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को 65 करोड़ रुपए का अनुदान देगी।

Related Articles

Back to top button