UP Electricity Rate: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट

UP Electricity Rate: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट

 

UP Electricity Rate: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट

 

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग से जुडी बहुत बड़ी खबर सामने आई है. यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य में बिजली विभाग ने दरें नहीं बढ़ाई हैं.

 

UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग से जुडी बहुत बड़ी खबर सामने आई है. यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य में बिजली विभाग ने दरें नहीं बढ़ाई हैं. प्रदेश में अधिकतम स्लैब सीमा को कम किया गया. अब घरेलु उपभोक्ताओं तो 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर बिजली बील देना होगा, पहले ये दर सात रुपए थी.

 

वहीं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में नोएडा पॉवर कंपनी उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 10 फीसदी डिस्काउंट देगी. इसके अलावा गरीब बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट का ही चार्ज देना होगा. इनकी उपभोक्ता की संख्या करीब एक करोड़ 39 लाख है.

ये है नई दर

यूपी में बिजली की दरों और यूनिट रेंज में बदलाव किया गया है. अधिकतम स्लैब सीमा को कम करके नई बिजली दरें लागू की गईं. एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट और 151 से 300 यूनिट तक छह रुपए प्रति यूनिट बिजली दर से बिल देना होगा. वहीं 301 से 500 यूनिट तक 6.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली जबकि 501 यूनिट से ऊपर 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर लागू होगी.

 

पहले एक से 150 और 151 से 300 यूनिट के स्लैब से बिजली बिल के रेट तय किये गए थे. अब एक से 100, 100 से 150 और 151 से 300 यूनिट कर दिया गया है. औसत 50 पैसे प्रति यूनिट का फायदा उपभोगता को मिलेगा. बता दें कि बीते दिनों बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की खबरें आ रही थीं.

Related Articles

Back to top button