एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की बैठक में उद्धव ठाकरे को चुना गया नेता, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ

एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की बैठक में उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया | मुंबई के होटल ट्राइडेंट में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया | एनसीपी, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा | अब उद्धव ठाकरे 1 दिसबंर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे| 28 नवंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण होगा | रविवार की शाम पांच बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथग्रहण होगा | तीनों दलों के गठबंधन का नाम ‘महाविकास आघाड़ी’ है |

बता दें कि 23 नवंबर को अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस की जो सरकार अस्तित्व में आई थी वो आज गिर गई | महज 80 घंटों में फडणवीस सरकार गिर गई | आज पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दिया | इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल को जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया | हालांकि राज्यपाल ने फडणवीस को नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम की भूमिका में रहने के लिए कहा है |

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख के लिए शिवसेना के नेता अब सोनिया गांधी के साथ हैं | हमने शिवसेना के लिए बहुत इंतजार किया लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया | दूसरी तरफ से कांग्रेस और एनसीपी से बातचीत करते रहे | जो लोग कभी मातोश्री से बाहर नहीं निकला करते थे वे सरकार बनाने के लिए दरवाजे-दरवाजे जा रहे थे | उन्होंने कहा, ”हम विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ लड़े और बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिला | हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा था |” फडणवीस ने कहा कि चुनाव से पहले शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी |

Related Articles

Back to top button