ओलंपिक से पहले भारत के दो बड़े खिलाडी डोपिंग टेस्ट में हुए फेल

ओलंपिक को लेकर जहाँ एक तरफ भारतीय खिलाड़ी पूरी लगन से मेहनत कर रहे है | वहीँ 2 भारतीय खिलाड़ियों को ओलिंपिक से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है | भारत के दो एथलीट जो ओलिंपिक खेलने वाले थे डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं | ये दो खिलाड़ी बॉक्सर सुमित सांगवान और शूटर रवि कुमार हैं | दोनों ही इस साल भारत के लिए ओलिंपिक खेलने वाले थे | लेकिन नाडा जो की एंटी डोपिंग एजेंसी है उन्होंने बताया कि भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान और शूटर रवि कुमार के सैंपल डोपिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं |

बता दें की ओलिंपिक से सात महीने पहले भारत के दो बड़े खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद उनके खेलने पर भी बैन लग गया है | सुमित सांगवान के सैंपल में एसिटाजोलामाइड पाया गया जो वाडा ने बैन किया हुआ है | बता दें की सुमित सांगवान ने 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था | जांच का परिणाम आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है | वह अब भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं |

वहीँ शूटर रवि कुमार को भी डोपिंग के चलते बैन किया गया है | रवि कुमार के सैंपल में बेटा-ब्लॉकर पाया गया है जो प्रतिबंधित है | बेटा-ब्लॉकर ब्लड प्रेशर कम करता है जिससे शूटिंग के दौरान ध्यान लगाने में मदद मिलती है |

Related Articles

Back to top button