एलिसिट, दौलत राम महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया दो दिवसीय ई-ओरिएंटेशन कार्यक्रम

दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित दौलत राम महाविद्यालय वर्तमान आपदाकालिक परिस्थितियों में भी निरंतर अकादमिक सक्रियता से छात्राओं को प्रेरित करता रहा है। उसी क्रम में, एलिसिट (बी. ए. प्रोग्राम समिति ), दौलतराम महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, के द्वारा 18 और 19 अगस्त, 2020 को बी. ए. (प्रोग्राम) और बी. कॉम. (प्रोग्राम) V और VI सेमेस्टर की छात्राओं के लिए दो दिवसीय ई ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की संरक्षिका महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सविता रॉय तथा संयोजिका एलिसिट की प्रभारी डॉ. सोनिया मेहता रहीं। इस कार्यक्रम में पहले दिन बी. ए.(प्रोग्राम) की छात्राओं के लिए महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से 11 विषयों के विशेषज्ञों द्वारा और दूसरे दिन बी. कॉम. (प्रोग्राम) की छात्राओं के लिए 10 विषय विशेषज्ञों द्वारा ई प्रस्तुति दी गयी। महाविद्यालय की कुल 315 छात्राओं ने गूगल मीट से इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को सी बी सी एस पाठ्यक्रम के अंतः विषयों (जेनेरिक इलेक्टिव पेपर्स) से परिचित कराया गया, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और साथ ही, छात्राओं के भावी अकैडमिक जीवन में उनकी बहुमुखी संभावनाओं का ज्ञान कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या, एलिसिट की प्रभारी एवं सदस्यों, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों और उत्साही एवं सक्रिय छात्राओं के संयुक्त प्रयासों से वर्तमान परिस्थितियों में भी यह कार्यक्रम अपनें उद्देश्य की दिशा मैं सफल और सार्थक रहा।

Related Articles

Back to top button