राजौरी में BSF के दो कांस्टेबल हुए लापता, पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो कांस्टेबलों (Constable) के अचानक राजौरी सेक्‍टर (Rajouri Sector) के एक शिविर से लापता होने के बाद हड़कंप मच गया है. बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस में दोनों कांस्टेबलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

पुलिस ने भी दोनों की तलाश के लिए अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. अभी तक किसी भी कांस्‍टेबल के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के ये दोनों कांस्टेबल जनरल ड्यूटी श्रेणी के तहत सुंदरबनी उपजिला मुख्यालय बीएसएफ शिविर में तैनात थे. जब देर शाम तक ये दोनों कांस्टेबल शिविर में वापस नहीं पहुंचे तो शिविर में गहमागहमी शुरू हो गई।

बीएसएफ अधिकारियों के निर्देश पर पहले तो साथी जवानों ने दोनों को तलाश करने की पूरी कोशिश की लेकिन जब दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही उनकी टीम ने दोनों कांस्टेबलों की तलाश शुरू कर दी है।

उपजिला मुख्यालय में उनके साथ ड्यूटी पर मौजूद उनके दूसरे साथियों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल दोनों कांस्टेबलों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button