Tractor Rally : मुकरबा चौक पर सहमति नहीं, रिंग रोड पर जाने को अड़े किसान

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए हजारों किसानों की भीड़ सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जुट गई है।

सभी बॉर्डरों पर जहां देखो वहां किसान और उनके ट्रैक्टर ही दिखाई दे रहे हैं। बॉर्डरों पर ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं।

साथ ही आतंकी हमले के इनपुट्स के बीच व किसानों के आंदोलन को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली का एरिया छावनी में तब्दील हो गया है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहर तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में जाने से बचें।

गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक किसानों की बाहरी व पूर्वी दिल्ली एरिया में किसान ट्रैक्टर यात्रा हैं। ऐसे में बाहरी व पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर जाम रहने की संभावना है।

तय समय से करीब तीन घंटे पहले निकली ट्रैक्टर रैली करीब 9:30 बजे दिल्ली के मुकरबा चौक पहुंच गई है।

दिल्ली पुलिस ने मुकरबा चौक से आउटर रिंग के तरफ जाने वाले रास्ते को पहले ही पूरी तरह बंद कर रखा है।

ट्रैक्टर रैली यहां से दाहिनी तरफ मुड़कर बादली व संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जानी थी, लेकिन किसान आउटर रोड पर जाने के लिए अड़े हैं। फिलहाल पुलिस और किसानों के बीच बातचीत चल रही है।

Related Articles

Back to top button