दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 95 हो गई है, पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट बने हैं

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बढ़ गए हैं। हालांकि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास भी कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि दिल्ली में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए। सभी को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर भी बढ़ गए हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन बढ़ा दिए गए हैं। पहले यह कंटेनमेंट जोन 92 थे लेकिन आप तीन नए हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। अभी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन 95 हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 95 हो गई है, पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट बने हैं। गली नंबर 9, शालीमार गांव, गली नंबर 3, शालीमार गांव और X- ब्लॉक, गली नंबर 1 से 3, यादव विला, उत्तर पूर्वी दिल्ली को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button