इस बजट से सिर्फ निजीकरण का रास्ता साफ होगा – अधीर रंजन चौधरी

नयी दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों से उबरने के लिए संसद में आज पेश बजट 2021-22 को लेकर जो उम्मीद की जा रही सरकार वैसा बजट देने में असफल रही है और अत्यंत सामान्य बजट पेश कर सिर्फ निजीकरण को बढावा देने का काम किया गया है।

चौधरी ने यहां संसद भवन परिसर में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत सामान्य बजट है और इसमें कुछ भी खास नहीं है। बजट में सिर्फ निजीकरण को बढावा देने का रास्ता साफ हुआ है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बजट कोरोना काल में पेश किया जा रहा था, इसलिए उम्मीद थी कि इसमें बहुत कुछ नया होगा। इसमें यह भी उम्मीद थी कि गरीबों को नकदी सीधी उनके खाते में जाएगी, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ निजीकरण को बढ़ावा दे रही है और सरकार पूरे देश को बेचने की कोशिश में लगी हुई है। इस बजट में सरकारी उद्यमों को निजी हाथों सौंपने की पूरी व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Back to top button