हिंदू दानिश कनेरिया के साथ होता था भेदभाव, शोएब अख्तर का चौकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं | ऐसे में शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है | शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकटर्स पर कहा है की वो भेदभाव करते थे |
एक चैट शो के दौरान उन्होंने दानिश कनेरिया को लेकर खुलासा किया है | उन्होंने इस दौरान कहा की दानिश कनेरिया हिंदू थे इसलिए पाकिस्तानी टीम में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. उनके साथ नाइंसाफी हुई और टीम के खिलाड़ी यहां तक कहते थे कि दानिश कनेरिया उनके साथ खाना क्यों खाते हैं |

बता दें की दानिश कनेरिया पाकिस्तान के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ थे | एक चाट शो के दौरान शोएब अख्तर ने मोहम्मद युसूफ पर भी बयान दिया है उन्होंने इस दौरान कहा की “यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं | मगर हमने कभी उनका सम्मान नहीं किया | दो-तीन खिलाड़ियों से मेरी लड़ाई भी हुई | मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है भी तो भी वो खेलेगा | फिर उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई |” इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया पर कहा की “‘बात खुल जाएगी | मगर बताना चाहता हूं कि कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि दानिश कनेरिया हमारे साथ खाना क्यों खाता है | मैंने उन सभी से कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा | तुम अपने घर के कप्तान होंगे | वो खिलाड़ी तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है |’

Related Articles

Back to top button