कहर ढाह रही भीषण ठंड, शीतलहर तथा कोल्ड डे से नहीं हैं राहत के आसार

चंडीगढ, नये साल से लेकर अब तक कहर ढहा रही भीषण ठंड से सभी प्राणी बुरी तरह प्रभावित हुये हैं तथा अगले दो दिन तक प्रचंड शीतलहर तथा कोल्ड डे से राहत के आसार नहीं हैं।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में हालांकि मौसम खुश्क रहेगा लेकिन अगले दो दिन प्रचंड शीतलहर और कोल्ड डे का प्रकोप बना रहेगा ।

इसके अलावा घने कोहरे के आसार हैं ।

ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस नहीं लिये तो किसान केन्द्र सरकार का तख्ता पलट देंगे-गोविंद सिंह डोटासरा

पिछले कुछ दिनों से हाडकंपाती ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है ।

घने कोहरे तथा शीतलहर के कारण पारा तीन डिग्री तक नीचे चला गया ।
बठिंडा का पारा तीन डिग्री ,

अमृतसर ,अंबाला ,हलवारा पांच डिग्री ,

लुधियाना तथा पटियाला का पारा छह डिग्री ,पठानकोट सात डिग्री

, गुरदासपुर 11 डिग्री , चंडीगढ सात डिग्री , हिसार पांच डिग्री , करनाल छह डिग्री ,

नारनौल छह डिग्री , रोहतक सात डिग्री ,

भिवानी सात डिग्री और सिरसा छह डिग्री और दिल्ली छह डिग्री रहा ।

श्रीनगर का पारा शून्य से सात डिग्री कम और जम्मू का पारा सात डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में चटख धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली तथा पहाड़ों का तापमान मैदानी इलाकों से कम रहा।

भुंतर पांच डिग्री ,धर्मशाला छह डिग्री, मनाली पांच डिग्री ,शिमला नौ डिग्री, सुंदरनगर पांच डिग्री , कांगडा छह डिग्री , नाहन आठ डिग्री , उना पांच डिग्री ,सोलन तीन डिग्री , कल्पा दो डिग्री रहा ।

Related Articles

Back to top button