सात दिवसीय खजुराहो नृत्य समारोह इस तारीख से होगी शुरूआत

छतरपुर,  भारतीय शास्त्रीय परंपरा की विधाओं पर आधारित 47वां खजुराहो नृत्य समारोह इस बार मध्यप्रदेश के खजुराहो के कंदरिया महादेव मंदिर के स्थान पर पश्चिमी मंदिर समूह के अंदर 20 से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार 47वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक पश्चिमी मंदिर समूह के अंदर होगा, जिसमें कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे से प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इससे दर्शकों को मंदिर की आभा के बीच कलाकारों के नृत्य प्रदर्शन को देखने का मौका मिलेगा।

ऩृत्य समारोह में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। समारोह के दौरान प्रत्येक दिन म.प्र. पर्यटन की साहसिक गतिविधियां भी होंगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर नेपथ्य, कलावार्ता, आर्ट मार्ट, ललित कला प्रदर्शनी, चल चित्र और लोकोत्सव भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

यहां कला परंपरा का मेला ‘‘हुनर‘‘, टेराकोटा प्रदर्शनी ‘‘समष्टि‘‘ और बुंदेली व्यंजनों का मेला ‘‘स्वाद‘‘ भी लगाया जाएगा।

ये भी पढ़े- अफगानिस्तान ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर भेजी ये पेशकश


इस समारोह में पहले दिन 20 फरवरी को गीता चन्द्रन एवं साथी भरतनाट्यम समूह और दीपक महाराज कथक की प्रस्तुति देंगे जबकि 21 फरवरी को ऐश्वर्या वारियर द्वारा मोहिनीअट्टम, मीरनन्दा बारठाकुर, उत्पला हुकइ, अलिगुंजन कलिता मुदियार और चंद्रानी कलिता ओझा द्वारा सत्रिया-कथक युगल और अरूणा मोहंती एवं साथी कलाकार ओडिसी समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

समारोह के अंतिम दिन 26 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी द्वारा मणिपुरी समूह, आर्या नंदे ओडिसी और पूर्णिमा अशोक एवं साथी कलाकार भरतनाट्यम समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Back to top button