मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, क्या है कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के 75 जिलों के 3,42,322 लाभार्थियों को देंगे सौगात।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में 2409 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेगे मुख्यमंत्री।

नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी रहेंगे मौजूद।

कार्यक्रम का आयोजन शाम चार बजे से होगा।

  • इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के पांच लाभार्थियों से वर्चुअल भी करेंगे संवाद।
  • प्रदेश के सभी एनआईसी सभागार से मुख्यमंत्री लाभार्थियों के साथ जुड़ेंगे।
  • मुख्यमंत्री आज सुबह 8.30 बजे गोरखनाथ मंदिर के तिलक सभागार में शहर के बड़े उद्यमियों के साथ करेंगे बैठक।
  • श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए समर्थन की करेंगे अपील।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय, आरएसएस के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी बैठक में होंगे शामिल।

  • चंपत राय एवं दत्तात्रेय होसबोले सुबह 8.30 बजे तक सीधे पहुचेंगे मंदिर।
  • मोरारी बापू से मिलने मुख्यमंत्री आज जायेगे कुशीनगर
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की बैठक के बाद कुशीनगर के लिए होंगे रवाना
  • रामकथा सुनाने के लिए प्रवास कर रहे संत मोरारी बापू से मिलेंगे मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री 10.30 बजे हेलिकाप्टर से पहुचेंगे कुशीनगर
  • सीएम के दौरे के मद्देनजर कुशीनगर में हेलिपैड तैयार
  • चौरीचौरा कांड शताब्दी समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर से वापस में चौरीचौरा शताब्दी समारोह की तैयारियों की करेगे समीक्षा
  • 01 बजे के करीब चौरी-चौरा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
  • उनके आगमन के मद्देनजर चौरी-चौरा में मंगलवार को आनन-फानन हेलिपैड हुआ तैयार

Related Articles

Back to top button