आजमगढ़ के मतदाताओं का बुरा है हाल, कहीं नियमों का हवाला देकर नहीं डालने दे रहे तो कहीं वोटर लिस्ट से नाम ही गायब

आजमगढ़ में नगर निकाय को लेकर मतदान जारी है लेकिन मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचने वाले ज्यादा कई मतदाताओं को निराश भी होना पड़ रहा है। कई स्थानों पर जहां मतदान कर्मी तमाम नियम कानून का हवाला देकर लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं तो वही कई लोगों का नाम मतदाता सूची से ही गायब हो गया। अगर मतदाता सूची में है तो उनके पिता या पति का नाम दूसरा हो जाने से वह वोट नहीं डाल सक रहे हैं। हालत यह है कि परिवार में अगर 10 लोग हैं तो 6 लोगों का नाम ही कटा हुआ दिख रहा है। कहीं पति वोट डाल पा रहा है तो पत्नी नहीं डाल पा रही कहीं पत्नी डाल रही है तो वह पति नहीं डाल पा रहा है। कुल मिलाकर इसको लेकर मतदान केंद्रों पर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी और भीड़ भाड़ भी इकट्ठा होने लगी। वहीं पुलिस फोर्स लोगों को बाहर निकलने को कह दे रही थी। जिसके चलते मतदान प्रतिशत पर प्रभाव पड़ना निश्चित रूप से संभव है। लोक आना था कि लोकसभा विधानसभा के चुनाव में उनका नाम वोटर लिस्ट में था और वह वोट भी दिए थे लेकिन नगर निकाय के मतदाता सूची में उनका नाम ही उड़ा दिया गया।

Related Articles

Back to top button