आतंकियों की गिरफ्तारी का मामला, उप्र में सपा सांसद हसन ने भी खड़े किए सवाल

मुरादाबाद. दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रमुख और आम आदमी ​पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के बाद उप्र में समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी दिल्ली में कथित आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. मुरादाबाद से सांसद डॉ. हसन ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गये आतंकवादियों के यूपी कनेक्शन पर कहा कि ये बहुत संवदनशील मुद्दा है. ‘देश की सुरक्षा से जुड़ी हुई बात है. अगर ये लोग वाकई आतंकवादी हैं, तो इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ये फैसले अदालतें करेंगी, हम सिर्फ इतना कहेंगे कि ऐसा न हो कि लोगों के पन्द्रह-बीस साल जेलों में कट जाएं और आखिर में वो बाइज्ज़त बरी हो जाएं.’ इस मुद्दे पर बयानबाज़ी और पलटवार का सिलसिला लगातार चल रहा है, देखिए.

डॉ. हसन के बयान के समानांतर अमानतुल्लाह खान का बयान भी सामने आया जिसमें साफ तौर पर आतंकवाद को धर्म से जोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते हैं, देश के मुसलमानों पर ज़ुल्म बढ़ता है. आतंकवाद के नाम पर बेकसूरों को फर्ज़ी मुकदमों में फंसाकर परेशान करने का खेल शुरू हो गया है. आगे और न जाने कितने लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जाएंगे. अल्लाह हिफाज़त करे!’ खान के इस बयान के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.

Related Articles

Back to top button