आतंकियों ने मेल कर दी बम ब्लास्ट की धमकी

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाएगा ये कहना आज के समय में मुस्किल हो गया है. आम तौर पर हम और आप मेल का इस्तेमाल दफ्तरों या उससे जुड़े कामों के लिए करते हैं. लेकिन हाल ही में हुई एक घटना ने इस बात को गलत साबित कर दिया . CRPF के मुंबई हेडक्वार्टर में आतंकियों का मेल आया , जिसमें कि सार्वजनिक जगहों, मंदिरों और एयरपोर्ट पर कई बम ब्लॉस्ट की धमकी दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये मेल 4-5 दिनों पहले आया था. CRPF के थ्रेट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये मेल को जांच एजेंसी NIA समेत खुफिया एजेंसियों को सौंपा गया है. एजेंसियां इस मेल को लेकर पूरी जानकारी जुटाने में लगी हैं. इस मेल में भारत में छिपे लश्कर ए तैय्यबा के मुखबिरों का जिक्र भी किया गया है. इसके साथ ही तीन राज्यों में 200 kg हाई ग्रेड RDX होने की बात भी मेल में कही गई है.

ये भी पढ़ें-भारत में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 8 करोड़ से ऊपर लोगों को लगाया जा चूका है वैक्सीन

इसके अलावा इस मेल में 11 से ज्यादा आतंकियों और आत्मघाती हमलावरों के एक्टिव होने का भी मेल में जिक्र किया गया है. दहशतगर्दों की तरफ से भेजे गए इस मेल में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को खतरे की बात भी कही गयी है. गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चौकन्नी हैं.

Related Articles

Back to top button