इस हार के चलते फीफा वर्ल्डकप रेस से लगभग बाहर हुआ भारत

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में मंगलवार को ओमान ने भारत को 1-0 से हरा दिया है | इस हार के बाद भारत, कतर में 2022 में होने वाले फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने की रेस से लगभग बाहर हो गया है | कल हुए मैच में भारत को वर्ल्ड कप की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ओमान को हराना था | करो या मरो के इस मुकाबले में भारतीय टीम का नेतृत्व सुनील छेत्री कर रहे थे | भारत की पांच मैचों में यह दूसरी हार है और उसे दोनों हार ओमान के हाथों ही मिली है | ओमान ने इससे पहले भी भारत को 2-1 से हराया था |

मोहसिन अल गसानी के एकमात्र गोल की मदद से ओमान ने सुल्तान काबूस स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए क्वालीफायर में भारत को 1-0 से शिकस्त दी | विजेता ओमान के लिए मोहसिन अल गसानी ने 33वें मिनट में गोल किया | ओमान ने इस गोल को अंत तक कायम रखते हुए 1-0 से जीत अपने नाम कर ली|

पहला हाफ भले ही ओमान के नाम रहा लेकिन इसमें भारत ने भी कई अच्छे मूव बनाए | एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने लगभग चार मौके बनाए पर गोल नहीं कर सका | ओमान ने 33वें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई | भारत खुशकिस्मत रहा कि सातवें मिनट में पेनाल्टी पर उसके खिलाफ गोल नहीं हुआ नहीं तो वह 0-2 से पिछड़ जाता |

दूसरे हाफ में 69वें मिनट में कप्तान छेत्री के पास भारत को बराबरी दिलाने का मौका था, लेकिन वह चूक गए | भारत ने इस तरह इस हाफ में इसके बाद कुछ और मौके बनाए, लेकिन वह बराबरी हासिल नहीं कर पाया | वहीं, मेजबान ओमान ने पहले हाफ की बढ़त को दूसरे हाफ के अंतिम मिनट तक कायम रखते हुए 1-0 से जीत अपने नाम कर ली |

Related Articles

Back to top button