भारत-पाक सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध

जैसलमेर। सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की 139वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार को एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध सीमा क्षेत्र में किस रास्ते से पहुंचा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। प्रथम दृष्टया पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है।

इन दिनों चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल काफी चौकसी बरत रहा है। जानकारी के अनुसार यह संदिग्ध तनोट क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पार करने की नीयत से सीमा के निकट पहुंच गया था, जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा रेखा से 500 मीटर अंदर ही पकड़ लिया। पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम नंदू बताया है। इसके अलावा वह अन्य कुछ नहीं बोल पा रहा है। ऐसे में यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये संदिग्ध कहां का रहने वाला है और यहां तक कैसे पहुंचा। बीएसएफ ने संदिग्ध का कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण करवा कर उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया है। जहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उससे संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button