सरकारी दवाई की निजी अस्पताल में हो रही सप्लाई, सीएमओ कार्यालय पर हंगामा

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान छात्र सभा के प्रदेश सचिव शिवशंकर गौड़ ने आज जिला चिकित्सालय में फैले हुए भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सीएमओ डॉ सुधाकर पांडे को ज्ञापन सौंपा। शिवशंकर गौड़ ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल की सरकारी दवाइयां एक स्थानीय नर्सिंग होम में बेची जा रही हैं। यह नर्सिंगहोम भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का है। उन्होंने बकायदा इसके सबूत भी पेश किए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में रामगढ़ ताल थाने में भी तहरीर दी गई है, और मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, लेकिन पुलिस प्रशासन मिलकर लीपापोती कर रहा है।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र तथा पंजाब में सबसे ज्यादा बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, जानें इन रोज्यों के हाल

क्योंकि मामला भारतीय जनता पार्टी के एक नेता से जुड़ा हुआ है इसलिए प्रशासन मौन बना हुआ है। शिव शंकर ने कहा कि “नॉट फॉर सेल” की दवाएं खुलेआम उस नर्सिंग होम में बेची जा रही हैं जिसको लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा गया है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम जिला चिकित्सालय पर तालाबंदी कर के उग्र आंदोलन भी करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसमें पता चला है कि अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एक ही मामले में दो विभागों की कार्यवाही नहीं होती है इसलिए यह मामला संबंधित थाने से ही निस्तारित किया जाना है रही बात अस्पताल की जांच करवाने की तो हमें ज्ञापन प्राप्त हो गया है इस मामले में हम जांच करके दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन में शिकायतकर्ता का परिवार और युवा कांग्रेसी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button