Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 55800 के पार निकला, Nifty में 16650 के ऊपर ओपनिंग

Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 55800 के पार निकला, Nifty में 16650 के ऊपर ओपनिंग

 

Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 55800 के पार निकला, Nifty में 16650 के ऊपर ओपनिंग

 

Stock Market Opening Today 22 July: घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा है. ओपनिंग ट्रेड में सेंसेक्स 55800 के ऊपर और निफ्टी 16650 से ऊपर के लेवल पर है.

 

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार पर आज अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर देखा जा रहा है और एशियाई बाजारों के साथ इंडियन स्टॉक मार्केट कदमताल दिखा रहा है. आज सेंसेक्स और निफ्टी अच्छे कारोबारी रुझान के साथ खुले हैं और घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा है. ओपनिंग ट्रेड में सेंसेक्स 55800 के ऊपर और निफ्टी 16650 से ऊपर के लेवल पर है.

 

कैसे खुला बाजार

आज ओपनिंग में ही सेंसेक्स 55800 के पार पहुंच गया है. आज का कारोबार ओपन होते समय बीएसई का सेंसेक्स 118.89 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 55,800.84 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 56.00 अंक यानी 0.34 फीसदी की ऊंचाई के साथ 16,661.25 पर खुलने में कामयाब रहा है.

निफ्टी का कैसा है हाल

आज निफ्टी के 50 में से केवल 3 शेयर ही गिरावट के लाल निशान में हैं और बाकी 47 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 216.75 अंक यानी 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 36417 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

 

आज के चढ़ने वाले शेयर्स

आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो यूपीएल 1.82 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.82 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आयशर मोटर्स 0.93 फीसदी और एसबीआई 0.92 फीसदी ऊपर हैं. रिलायंस में 0.90 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.

 

आज के गिरने वाले शेयर्स

इंफोसिस में 0.32 फीसदी, ओएनजीसी में 0.15 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 0.11 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एलएंडटी का शेयर 0.03 फीसदी की सपाट चाल के साथ कारोबार कर रहा है.

 

प्री-ओपनिंग में कैसी रही शेयर बाजार की चाल

आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में 102.52 अंक चढ़कर 55784.74 पर ट्रेड कर रहा था और निफ्टी में 45.30 अंक यानी 16650.60 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा था.

 

आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर

आज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज में जोरदार तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

 

एशियाई बाजारों में तेजी बरकरार

आज सुबह एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई है और कोस्पी और स्ट्रेट टाइम्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. SGX Nifty भी 5 अंक चढ़कर 16622.50 के लेवल पर कारोबार करता देखा जा रहा था.

Related Articles

Back to top button