कोरोना कर्फ्यू का नियमानुसार पालन कराने में जुटे एसपी

सहारनपुर:- पुलिस अधीक्षक, नगर सहारनपुर राजेश कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में 59 घंटे के कोरोना कर्फ्यू का नियमानुसार पालन कराया जा रहा है तथा ड्यूटीरत कर्मचारीगण को सतर्कता से ड्यूटी करने तथा अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है, इसके अतिरिक्त कुतुबशेर क्षेत्र में आने जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है।

Vo:- एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार कुल 59 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है जनपद सहारनपुर में हम उसका कड़ाई से पालन करा रहे हैं कल रात 8:00 बजे से सारी दुकानें यहां पर बंद है ,कुछ लोग जिनकी बहुत जरूरी आवश्यकता है या बीमार है या किसी अन्य वजह से निकल रहे उनसे भी हम लोग लगातार बैरियर लाकर पूछताछ कर रहे हैं, वो क्यों बाहर निकले हैं यह भी देखा जा रहा है कि कोई मनोरंजन के उद्देश्य से सड़क पर तो नहीं आया है उन पर भी हम कड़ाई से सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं और लॉकडाउन का जनपद में कड़ाई से पालन कराया जा रहा है

Related Articles

Back to top button