पिता की मौत पर बेटे ने अंतिम संस्कार में शामिल न होने की लोगों से की अपील, लॉक डाउन का किया पालन

भारत में लॉक डाउन का कहीं पालन किया जा रहा है तो कहीं उल्लंघन। लेकिन कई ऐसी खबरे भी आ रही हैं जो लॉक डाउन का पालन करने के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। ताजनगरी आगरा में एक घर में पिता की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे। तो रिश्तेदारों को मृतक के बेटे ने सभी से हाथ जोड़कर घर जाने की अपील की। ये कहते हुए कि पिता की आत्मा की शांति के लिए अपने-अपने घर पर ही प्रार्थना करें। साथ ही परिवार के चंद लोगो के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

दरअसल प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के ऐलान के बाद इस परिवार ने लॉक डाउन का पालन किया है। मृतक के बेटे ने मुंह पर मास्क लगाकर पिता की अर्थी को कंधा दिया। शव यात्रा में शामिल हुए चंद लोग भी मास्क लगाए हुए थे। ये सब कोरोना वायरस की दहशत की वजह से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन की अपील न टूट जाये इसीलिए परिवार ने ये कदम उठाया। ये मामला आगरा के शाहगंज क्षेत्र के भोगीपुरा इलाके का। जहाँ 70 वर्षीय एक व्यक्ति की बीमारी के चलते गुरुवार सुबह मौत हो गयी थी। आसपास के लोग सांत्वना देने के लिए मृतक के घर पहुंच गए। तभी मृतक के बेटे ने अपने परिवार के सदस्यों को पहले मास्क दिए और सांत्वना देने के लिए घर पहुंचे लोगों को पीएम मोदी की कोरोना को लेकर की गई अपील का ध्यान दिलाते हुए सभी से अपने अपने घर जा कर पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की। 10 से 15 परिवार के खास लोग मास्क लगाकर पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए ताजगंज के शमशान घाट लेकर पहुंचे जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।.

 

Related Articles

Back to top button