सिद्धार्थनगर शिक्षिकाओ में इस बात को लेकर खासा रोष, जानिए क्या है पूरा मामला

सिद्धार्थनगर जिले के परिषदीय स्कूलों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत आये शिक्षकों में दूर दराज के केवल 4 स्कूलों में से एक स्कूल का चयन करने के मामले को लेकर खासा रोष है। आज बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग के लिए पहुची शिक्षिकाओ ने जब स्कूल ज्वाइनिंग के लिए विभाग द्वारा चस्पा की गई लिस्ट को देखा तो मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर के केवल 4 स्कूल देखकर दुखी हो गई। आकांक्षी जिला होने के चलते लगभग 30 अध्यापक स्थानांतरित होकर जिले में कॉन्सलिंग के लिए यंहा पहुचे। इनमें दिव्यांग शिक्षिकाएं भी है । इस अवसर पर अपनी समस्या बताते हुए वह रो पड़ी। और कहा कि इससे तो अच्छा था कि हम ट्रांसफर ही नही कराते। यंहा आकर भी अपने परिवार व बच्चों को छोड़कर ही नौकरी करनी है तो क्या फायदा । जबकि शासनादेश भी है कि जंहा पति सेवारत हो वही आसपास इन्हें नियुक्त किया जाय।

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर एक्ट के मामले में समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट, जानें क्या

वही इस मामले को लेकर जब हमने बीएसए राजेन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूलों की लिस्ट शासन से आई है । जिसके अनुसार हम काउंसलिंग के लिए बैठे है। जो शासन का आदेश होगा । उसी के अनुसार स्कूल आबंटित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button