Shimla: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन को इतने करोड़ रुपए की धनराशि जारी

Shimla,  हिमाचल प्रदेश सरकार ने भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के लिए 28 करोड़ 63 लाख रुपए की धनराशि जारी की है।

इससे जमीन के अधिग्रहण का काम आगे बढ़ाया जाएगा।

कोरोना संकट के कारण सरकार पहले यह पैसा जारी नहीं कर सकी थी लेकिन अब हालात सुधरने के बाद सरकार ने अपने हिस्से का यह पैसा जारी किया है।

प्रदेश सरकार को इसमें अपना हिस्सा हर साल देना होता है।

भानुपल्ली-बैरी-बिलासपुर रेल लाइन का लेह तक सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।

इससे पहले अभी बिलासपुर तक रेल लाइन को पहुंचाया जाना है।

जिसमें जमीन अधिग्रहण के लिए काफी ज्यादा धनराशि खर्च होनी है।

ये भी पढ़े-UP में इतने जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरु, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बताया जाता है कि अभी जो पैसा राज्य सरकार ने जारी किया है उसमें जमीन के साथ-साथ मेजर सिविल वर्क पर भी पैसा खर्च होगा।

इस रेल लाइन में कई सुरंगों का निर्माण किया जाना है।

इसमें जमीन अधिग्रहण के लिए काफी ज्यादा पैसा लग रहा है।

Shimla जिसमें राज्य सरकार की भी ज्यादा है हिस्सेदारी

जबकि दूसरे रेल प्रोजेक्टों में प्रदेश सरकार की उतनी हिस्सेदारी नहीं बनती।

आर्थिक दृष्टि से राज्य सरकार के लिए यह महंगा प्रोजेक्ट है।

जिसमें हिस्सेदारी को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है।

यदि यह रेल लाइन लेह तक बनती है तो सामरिक दृष्टि से बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस पर तेजी के साथ काम चल रहा है मगर अभी तक केन्द्र सरकार ने आगे पहुंचाने का निर्णय नहीं लिया है।

सर्वेक्षण के बाद इसपर कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

इस रेल लाइन के बन जाने से लेह तक इसमें रसद आसानी से और बिना किसी बाधा के पहुंचाई जा सकती है

जो चीन के साथ संवेदनशील बॉर्डर के लिए जरूरी है।

इस रेल लाइन के बनने से प्रदेश में कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button