अजीत पवार का बीजेपी को समर्थन देना उनका निजी फैसला : शरद पवार

रातों रात महारष्ट्र सरकार गठन में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी-एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 22 विधायकों ने बीजेपी का समर्थन किया है।

 

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के फैसले से पल्ला झाड़ते हुए ट्वीट कर कहा कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है।

 

शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने का अजित पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का। हम रिकॉर्ड तौर पर कह सकते हैं कि हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।

Related Articles

Back to top button