शांति धारीवाल कोटा में सोलह सौ करोड़ के विकास कार्यों का लेंगे जायजा

कोटा,  राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा में नगर विकास न्यास के सोलह सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास और निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।

धारीवाल बुधवार से अपने सात दिवसीय कोटा प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचेंगे और निरीक्षण करके प्रगति का जायजा लेंगे।

न्यास के सूत्रों ने बताया कि  धारीवाल 20 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान कर सांय कोटा पहुंचेगें और अगले दिन 21 जनवरी को प्रातः नौ से दोपहर बारह बजे तक केशवपुरा फ्लाई ओवर के कार्य, अकेलगढ़ वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, 50 एमएलडी श्रीनाथपुरम वाटर सप्लाई परियोजना तथा देवनारायण नगर आवासीय योजना का निरीक्षण करेगें।

धारीवाल 22 जनवरी को प्रातः नौ से दोपहर बारह बजे तक सुभाष लाईब्रेरी स्टेशन रोड़, नगर निगम कोटा उत्तर कार्यालय के लिए प्रस्तावित स्थल,

राजकीय महाविद्यालय, सीबी गार्डन, विविेकानन्द सर्किल, नागाजी का बाग,

घोडेवाला सर्किल, एरोडम सर्किल अंडरपास, सिटीपार्क, ऑक्सीजोन सेन्टर,

सिटीपार्क के सामने एलीवेटेड रोड़, गोबरिया बावड़ी अंडरपास,

अंनन्तपुरा एलिवेटेड रोड़ तथा गणेश उद्यान का निरीक्षण करेगें।

ये भी पढ़ें-कुशीनगर में अत्याधुनिक बना कसया की नवीन सब्जी मंडी, जानें सुविधाएं

इसी तरह वह 23 जनवरी को भी अदालत चौराहा,

अंटाघर सर्किल, महाराणा प्रताप चौराहा,

नाकाचुंगी चौराहा, चम्बल रिवर फ्रंट तथा 70 एमएलडी,

सकतपुरा वाटर सप्लाई परियोजना तथा 24 जनवरी को एमबीएस व जेके लोन अस्पताल की ओपीडी निर्माण कार्य,

80 फीट रोड़ पर रोड़ अंडरपास एवं रेल्वे अंडरपास निर्माण कार्य,

मल्टी परपज स्कूल में पार्किंग स्थल निर्माण कार्य,

इन्दिरा गांधी फ्लाई ओवर,

सब्जी मंडी,बजाज खाना रोड़, जयपुर गोल्डन के पास पार्किंग स्थल निर्माण कार्य,

प्रस्तावित नया बस स्टेण्ड, हाट बाजार एवं सीबी गार्डन के विकास कार्य का निरीक्षण करेगें।

इसके बाद धारीवाल 25 जनवरी को दोपहर बारह बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक सिविल लाइंस स्थित निजी निवास पर जनसुनवाई कर आम लोगों से मिलेगें।

निरीक्षण के समय सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं परियोजनाओं से सम्बंधित वास्तुकार भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button