हरियाणा में सैंपलिंग का आंकड़ा 20 लाख के पार, महज 6.64 फीसद ही मिले पॉजिटिव

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सैंपल लेने का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है। इसमें से महज 6.64 फीसद यानि एक लाख 33 हजार ही पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह है कि अब महज 12 हजार 67 केस एक्टिव हैं, जबकि एक लाख 20 हजार से ज्यादा कोरोना को हरा चुके हैं, जिससे पॉजिटिव रेट 90 फीसद पर पहुंच चुका है।

पिछले 24 घंटों में 1302 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या एक लाख 33 हजार 878 पर पहुंच गई है। जबकि 2083 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 20 हजार 341 पर पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि 20 मौतों से मृत्युदर बढ़कर 1.10 फीसद पर पहुंच गया है।

रविवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 287, हिसार में 130, फरीदाबाद में 124 तथा सबसे कम चरखी-दादरी में 9 व नूंह में 2 संक्रमित मिले। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जींद में 415, गुरुग्राम में 262, फरीदाबाद में 175, पंचकूला में 159, अंबाला में 125 तथा हिसार में 122 मरीज ठीक हुए। वहीं पानीपत व जींद में 4-4, पंचकूला व सिरसा में 3-3, फरीदाबाद व फतेहाबाद में 2-2 तथा गुरुग्राम व कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2021267 पर पहुंच गया है, जिसमें 1881421 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5968 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.64 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 89.89 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 32 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 79 हजार 734 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1470 (पुरुष 1037 व महिला 433) मौतों से मृत्युदर 1.09 फीसद पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button