UP में नदियां उफान पर, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भारी बारिश की संभावना

प्रयागराज. लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर प्लेन तक तबाही मचाई है. पहाड़ों में आ रही जल प्रलय के आगे यूपी भी बेबस नजर आ रहा है. यूपी के 12 जिलों में नदियां उफान पर है. प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. उधर, मौसम विभाग का ताजा अनुमान बताता है कि शनिवार को दोपहर तक बिहार से सटे जिलों और बुंदेलखंड में बारिश होगी. वैसे तो प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी लेकिन पूर्वांचल के जिलों में तेज बारिश की संभावना है. सोनभद्र, चंदौली, बनारस, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में कई जगहों पर आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बांदा, महोबा, हमीरपुर,संभल, अमरोहा और ललितपुर में बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ और सोनभद्र में भी दोपहर तक बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. 4 अगस्त तक के लिए जारी मौसम के अनुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश जारी रहेगी. इस दौरान हवा के बदले रुख से मौसम भी खुशनुमा रहेगा.

Related Articles

Back to top button