आम आदमी को राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया ठहराव

दिल्ली ,  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में स्थिरता के बीच घरेलू बाजार में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता रही।

राजधानी दिल्ली में अभी 90.83 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर पर है। कल इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 25पैसे और 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

ये भी पढ़े- दो दिन बाद पेट्रोल-डीजल में फिर उबाल, जाने अपने शहर का हाल

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। कल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में लगभग स्थिरता रही। अमेरिका के तेल भंडार के आंकड़े जारी होने के बाद कच्चे तेल पर दबाव बना हालांकि अब भी लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button