देश में कोरोना मामले में आयी कमी, जानिए क्या है अपडेट

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 141 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6080 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,211 हो गया है तथा अब तक 9.20 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 312 कम होकर 5918 रह गये हैं। इस महामारी से 8646 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.85 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4601 रह गयी है तथा अभी तक 12,345 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.20 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 2554 रह गये हैं और 1598 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2.90 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान 50 सक्रिय मामले कम हुए हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 1308 रह गये हैं। वहीं 175 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 7152 पर बना हुआ है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5711 रह गये हैं और 10,155 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.53 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 2114 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.65 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5601 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 129 कम हुए हैं और इनकी संख्या 2826 रह गयी है तथा अब तक 2.48 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3805 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 4358 रह गये हैं। राज्य में 2.96 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं सात और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3689 हो गयी है।

ये भी पढ़े- GoodNews: कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या इतने करोड़ के पार, जानें देश का हाल

गुजरात में सक्रिय मामले 3589 रह गये हैं तथा 4385 लोगों की मौत हुई है और 2.52 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 22 सक्रिय मामले घटे जिससे कुल सक्रिय मामले 1021 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1495 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 2.56 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3015,

राजस्थान में 2765,

जम्मू-कश्मीर में 1933,

ओडिशा में 1906,

उत्तराखंड में 1642,

असम में 1081,

झारखंड में 1070,

हिमाचल प्रदेश में 974,

गोवा में 766,

पुड्डुचेरी में 647,

त्रिपुरा में 391,

मणिपुर में 371,

चंडीगढ़ में 334,

मेघालय में 146,

सिक्किम में 133,

लद्दाख में 129,

नागालैंड में 88,

अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62,

अरुणाचल प्रदेश में 56,

मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button