राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी चुनौती कहा बिना किसी सुरक्षा के यूनिवर्सिटी में जाएं और छात्रों से बात करें

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज दिल्ली में कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों के साथ बैठक की थी। हालांकि इस बैठक में तीन बड़ी पार्टियां शामिल नहीं थी पहली आम आदमी पार्टी दूसरी तृणमूल कांग्रेस और तीसरी बहुजन समाजवादी पार्टी। लेकिन इस बैठक में 14 दल शामिल थे एनसीपी से लेकर जेएमएम तक के लीडर्स इस बैठक में मौजूद थे। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की प्रदर्शन कर रही यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने खड़े होने की पीएम मोदी में हिम्मत नहीं है। राहुल गांधी ने कहां की मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वह बिना किसी सुरक्षा के यूनिवर्सिटी में जाएं और छात्रों से बात करें। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं की आवाज को दबाना नहीं चाहिए।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि युवा और किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है लेकिन उनसे बात करने की बजाय उनका ध्यान भी बांटा जा रहा है। इसी के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया है कि दिल्ली में हमारी विचारधारा से मिलती-जुलती राजनीतिक पार्टियों के पीस नेता मिले इस मुलाकात में देश के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई मोदी सरकार के जनता के खिलाफ लिए गए फैसलों पर रणनीति भी तैयार की गई हम ऐसी घटनाओं का विरोध करेंगे।

Related Articles

Back to top button