KGMU के ट्रॉमा सेंटर में 65 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ क्वारंटीन, अस्पताल में आया एक शख्स बाद में निकला कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में 65 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन में रखा गया है। ऐसा इसीलिए किया गया क्योंकि 11 अप्रैल को एक 64 साल का व्यक्ति अस्पताल आया था जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

आपको बता दें कि अभी तक पूरे देश में 100 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों का इलाज करने की वजह से संक्रमित हो गए हैं। वहीं जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे मेडिकल स्टाफ की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। इसीलिए लगातार मेडिकल स्टाफ पीपीई किट और बाकी उपकरणों की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में देश में 905 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं। जिसमें से 51 मौतें हुईं हैं। भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9352 हो गई है। इसमें 8048 सक्रिय मामले हैं। वहीं 980 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। पूरे देश में अभी तक कोरोना से 324 मौत हो चुकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button