अलीगढ़ में सर्व धर्म समाज के लोगों ने CAA व एनआरसी के विरोध में निकाला मार्च

अलीगढ़ में सर्व धर्म समाज के लोगों ने CAA व एनआरसी के विरोध में मार्च निकाला है। इस मार्च में अलीगढ़ के मेयर मोहम्मद फुरकान सहित सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। यह मार्च मेयर मोहम्मद फुरकान के आवास से निकाला गया।

इस दौरान मोहम्मद फुरकान ने कहा कि यह जो पार्लियामेंट में कानून लेकर आए हैं यह देश के हित में नहीं है। यह किसी भी जाति के हित में नहीं है। यह देश को बांटने वाला है | संविधान को बांटने वाला है। भाईचारे को खत्म करने वाला है। जहां भाईचारा इस देश में ना हो वह देश बड़ा मुश्किल होता है। यह देश हमारा है हम सबके है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई यहां सब मौजूद हैं। सबका है यह देश। इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसको हम एक्सेप्ट नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा की जब देश का प्रधानमंत्री बन गया तो वह पूरे देश का प्रधानमंत्री है | अगर गृह मंत्री बन गया तो गृहमंत्री पूरे देश का है किसी एक का नहीं है। उनका कर्तव्य बनता है कि वह अपनी आवाम की तकलीफ को देखें। अन्य धर्मो के लोगों ने भी कहा की इस कानून से सभी धर्म के लोगों को दिक्कत आने वाली है।

Related Articles

Back to top button