अमेरिका के दौरे पर राजनाथ सिंह, अमेरिकी विदेश मंत्री के आगे पाकिस्तान को किया बेनकाब

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका दौरे पर हैं जहाँ बुधवार को उन्होंने अमेरिका से बढ़ते आतंकवाद पर वार्ता की | साथ ही दोनों देश व्यापार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए हैं | अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के बारे में बात कर कहा, ‘हम समझते हैं और पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद के बारे में भारत की चिंताएं सही हैं और हम उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हम इन्हें ध्यान में रखेंगे | ’पोम्पिओ ने कहा, ‘हम आतंकवाद के खतरे पर अमेरिकी लोगों की रक्षा के लिए दृढ़संकल्प हैं, और हम भारत के लोगों की रक्षा के लिए भारतीयों की तरह अपने महान लोकतांत्रिक दोस्तों के साथ काम करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं और हम इस पर काम करना जारी रखेंगे |’ उन्होंने कहा,‘आज की यह वार्ता इस पूरे साल हुई प्रगति पर आधारित है | हमने अंतरिक्ष में खोज, रक्षा तथा औद्योगिक समन्वय जैसे क्षेत्रों में नए समझौते किए हैं |’

वहीँ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग वोट के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बुधवार को विदेश विभाग में हुई दूसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता में ये निर्णय लिए गए |

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे सहयोग का लक्ष्य स्वतंत्र, खुले, समग्र, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देना है |’उन्होंने कहा, ‘हमने विदेश नीति और रक्षा के दृष्टिकोण से सभी क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की और नई प्राथमिकताओं को रेखांकित किया | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मजबूत भारत-अमेरिका रक्षा संबंध रणनीतिक द्विपक्षीय साझेदारी का एक अभिन्न अंग है |

Related Articles

Back to top button