कोविड वैक्सीन के वितरण के खाके की तैयारी प्रगति पर -डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के अखिल भारतीय सीएसआर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की डिजिटल सीएसआर एलबम और सीएसआर वीडियो भी जारी किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण के खाके की तैयारी प्रगति पर है। वैक्सीन का परीक्षण अब तीसरे चरण में है, आने वाले दिनों में उत्पादन भी तेजी से शुरू होगा।

डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा, ‘पीएनबी ने देश में 162 जिलों में अपनी 10,000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लगभग 10 लाख मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर कोरोना महामारी पर काबू पाने के सरकार के अभियान में योगदान दिया है। बैंक ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गलवान घाटी के शहीद परिवारों को सम्मानित किया। इससे सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता जाहिर होती है।’

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘भारत कोविड के खिलाफ जंग के 10वें महीने में प्रवेश कर गया है और यह कई पहलुओं में आत्मनिर्भर बना है। तेजी से बढ़ती रिकवरी दर और गिर रही सक्रिय मामलों की संख्या ने केन्द्र के नेतृत्व में कोविड-19 पर नियंत्रण पाने की कार्यनीति की सफलता साबित कर दी है। कोविड-19 के उपचार और वैक्सीन के क्षेत्र में हो रही वैज्ञानिक गतिविधियों पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत शीघ्र कोविड-19 के खिलाफ जंग में और सफलता हासिल करेगा।’

Related Articles

Back to top button