भोपाल : छठ पर्व पर रेलवे ने शुरू की पूजा स्पेशल ट्रेन, 17 नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी

भोपाल : दीपावली त्यौहार पर लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेेलवे त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। दिवाली के बाद अब छठ पूजा के लिए बिहार के लोग अपने घरों की ओर निकलेंगे। ऐसे में लोगों को त्यौहार पर घर पहुंचने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे बिहार रुट पर पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है।

दीपावली मनाकर लौट रहे लोगों के लिए हबीबगंज से रीवा और पटना के लिए ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा छठ पूजा पर बिहार जाने के लिए हबीबगंज से पटना के लिए फिर पूजा स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी। हबीबगंज-रीवा पूजा स्पेशल 17 नवंबर को और हबीबगंज-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 17 से 23 नवंबर तक चलेगी।

इस तरह रहेगा ट्रेन शेड्यूल
पटना के लिए रवाना होने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन 02145 हबीबगंज-पटना 17, 19, 21, 23 नवंबर को हबीबगंज से शाम 4:25 बजे रवाना होकर अगली सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचेगी। वही 02146 पटना-हबीबगंज 16, 18, 20, 22 , 24 नवंबर को पटना से दोपहर में 12.30 बजे रवाना होकर अगले सुबह 7:30 बजे हबीबगंज आएगी।
इसके अलावा रीवा के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेन 02139 हबीबगंज-रीवा पूजा स्पेशल 17 नवंबर को हबीबगंज से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर उसी शाम 5 बजे रीवा पहुंचेगी। 02140 रीवा-हबीबगंज भी इसी दिन रीवा से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे हबीबगंज आएगी।

Related Articles

Back to top button