दिल्ली एनसीआर में कागज़ों पर दूर हो रहा प्रदूषण, ज़मीन पर भयावह स्थिति

  • कागज़ों में चल रही स्मॉग से निपटने की तैयारियां
  • साइबर सिटी बीते 10 दिनों से जहरीली स्मॉग की चपेट में
  • दिवाली के बाद और खतरनाक हुए सिटी में प्रदूषण के हालात
  • शाम होते होते और गहराने लगती है अजीब सी गंध की सफेद चादर
  • सिटी में आज का प्रदूषण स्तर AQI पहुंचा 409 के करीब

 

दिल्ली एनसीआर अब प्रदुषण की चपेट में आ गया हैं | इसी के साथ दिल्ली, हरयाणा और पंजाब सरकार प्रदुषण कम करने के लिए तरह तरह के काम करने में जुटी हुई है | वहीँ अब गुरुग्राम के साइबर सिटी में पॉल्यूशन को लेकर स्थिति और भयावह हो गई हैं | मिलेनियम सिटी में पॉल्यूशन लेवल 400 के पार पहुंच गया है | लोगो को अब सांस लेने में परेशानिया होने लगी हैं | गले मे अजीब सी खलिश और आंखों में जलन जैसी शिकायतें बढ़ती जा रही है |

जिला प्रशासन के पॉल्यूशन कम करने को लेकर सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं | प्रदुषण को काम करने के लिए सिर्फ मंत्री बैठक कर रहे हैं लेकिन काम कुछ हो रहा है | साइबर सिटी में कंस्ट्रक्शन साइट्स और प्रदूषण फैलाने वाली कई कंपनियों को 5 नवम्बर तक बंद रखने के आदेश के बावजूद AQI लेवल 409 के खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है |

वही इस मामले में मंडल कमिश्नर अशोक सांगवान की माने तो वाकई में इस समय पॉल्यूशन की स्थिति बेहद खतरनाक है और इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन और तमाम जुड़े विभाग अपने अपने स्तर पर काम करने में लगे है | कई कंस्ट्रक्शन साइट्स को बंद किया गया है | चालान भी किये गए है | बहुत से मामलो में एफआईआर भी दर्ज की गई है | इसको लेकर तमाम तरह की गंभीरता भी बरती जा रही है | रोड साइड डस्ट(रोड किनारे की मिट्टी)पर पानी छिड़काव करवाया जा रहा है |

वहीँ जब मंडल कमिश्नर से यह सवाल किया कि ग्राउंड पर जो दावे किए जा रहे है वैसा कुछ भी नही किया जा रहा है, हल सिर्फ मीटिंगों और कागज़ों तक सिमट कर रह गया है ऐसे में मंडल कमिश्नर वो सब गिनवाने लगे जो जिला प्रशासन की फाइलों में दर्ज किया गया था | वहीँ सिटी देख कुछ और ही पता लगता हैं |

आपको बता दे कि लगातार खतरनाक और बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजधानी दिल्ली में स्कूली बच्चों की आउट डोर एक्टिविटी तक बंद करने के आदेश दिल्ली सरकार ने जारी कर दिए गए है लेकिन राजधानी से सटे गुरुग्राम जिला प्रशासन ने और न ही जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे कोई आदेश जारी किए है।

Related Articles

Back to top button