कर्नाटक में इतने लाख बच्चों को दिये जायेंगे पोलियो ड्राप

बेंगलुरू कर्नाटक में 64 लाख से अधिक बच्चों को रविवार को पोलियो ड्राप दिये जायेंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कल अपने आवासीय कार्यालय में पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।
इससे पहले 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था , जिसके कारण पोलियो टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से 31 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें-बदमाशों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी ने किया ये काम, निलंबित

स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पांच वर्ष की आयु समूह में 64 लाख 07 हजार 930 बच्चों को पोलियो ड्राप दिये जायेंगे और सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का टीकाकरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को पहले पोलियो ड्राप पिलाया जा चुका है , तो यह ड्राप फिर से दिया जा सकता है और इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। कल के अभियान के लिए 6645 पर्यवेक्षण टीम और 904 चलित टीमों का गठन किया गया है तथा 32,908 बूथ बनाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि देश पोलियोमुक्त हो चुका है तथा पिछले 10-11 साल से इसके संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button