JNU परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का आज अनावरण करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के 157वें जयंती वर्ष के मौके पर आज शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University)(JNU) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री JNU परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, आज शाम 6:30 बजे, जेएनयू परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा का अनावरण करूंगा और इस अवसर पर अपने विचार साझा करूंगा। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। मैं आज शाम कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं।

जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार के अनुसार, विश्विद्यालय में शाम 5:30 बजे स्वामी विवेकानंद पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विवेकानंद रॉक मेमोरियल की उपाध्यक्ष कुमारी निवेदिता भिडे ‘स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का युवाओं के लिए संदेश’ विषय पर संबोधित करेंगी।

Related Articles

Back to top button