झारखंड में पीएम मोदी का भाषण चुनाव के मुद्दे तय किए

झारखंड के डाल्टनगंज में आज एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला | पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद की ये समस्या इसलिए बेकाबू हुई, क्योंकि यहां राजनीतिक अस्थिरता थी | यहां सरकारें पिछले दरवाज़े से बनती और बिगाड़ी जाती थीं, क्योंकि उनके मूल में स्वार्थ और करप्शन होता था | पीएम मोदी ने तीन दिन पहले लातेहार में शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि भी दी |

रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘’इन स्वार्थी लोगों (विपक्ष) में झारखंड की सेवा करने के लिए कोई भावना नहीं है | इन स्वार्थी लोगों के गठबंधन का एकमात्र एजेंडा सत्ताभोग और झारखंड के संसाधनों का दुरुपयोग है | इसीलिए ये एक बार फिर आपको भ्रमित कर आपसे वोट मांग रहे हैं |’’ उन्होंने कहा, ‘’झारखंड में अस्थिरता का लाभ ऐसे लोगों ने उठाया जिनकी दुकान हिंसा पर चलती थी | इस स्थिति को काफी हद तक बदलने में केंद्र की और झारखंड की बीजेपी सरकार ने सफलता पाई है|’’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’बीजेपी सरकार के ईमानदार प्रयासों से ही आज झारखंड के गांव गांव में सड़कें और बिजली पहुंच रही है | बदलते हुए हालात में अब यहां रोजगार के नए साधन तैयार हो रहे हैं |’’ उन्होंने कहा, ‘’यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है, उसका बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार बीजेपी की सरकार ने ही किया है | विरोधी हताशा में कुछ भी कहें, लेकिन आपके जल, जमीन और जंगल की सुरक्षा और आपके हितों पर बीजेपी कोई आंच नहीं आने देगी |’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’हर गरीब परिवार को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है | झारखंड के लिए ये गौरव की बात है कि पूरे देश को आयुष्मान बनाने के लिए शुरु की गई ऐतिहासिक आयुष्मान योजना की शुरुआत झारखंड से ही की गई थी |’’ उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी की अगवाई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना यहां बहुत जरूरी है | क्योंकि झारखंड युवावस्था में है, अभी राज्य को जो दिशा मिलेगी, उसका झारखंड के भविष्य पर बहुत प्रभाव पड़ेगा |’’

मोदी ने कहा, ‘’बीजेपी सरकार ने नए झारखंड के लिए सामाजिक न्याय के पांच सूत्रों पर काम किया है | पहला सूत्र है- स्थिरता दूसरा सूत्र है- सुशासन तीसरा सूत्र है- समृद्धि चौथा सूत्र है- सम्मान पांचवासूत्र है- सुरक्षा | बीजेपी ने झारखंड को स्थिर सरकार दी है | बीजेपी ने झारखंड में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए दिन रात काम किया है और पारदर्शी व्यवस्थाएं बनाई हैं. बीजेपी ने झारखंड में समृद्धि का मार्ग खोला है |’’

Related Articles

Back to top button