महिला ने कहा भगवान् को नहीं लेकिन पीएम मोदी को ज़रूर देखा है ! भावुक हुए पीएम मोदी

आज जन औषधि दिवस पर पीएम मोदी से एक महिला ने कहा कि उन्होंने भगवान् तो नहीं देखा लेकिन नरेंद्र मोदी को देखा है। जिसके बाद पीएम मोदी बहुत भावुक हो गए। यह कहते हुए महिला पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते हुए रोने लगी। महिला से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। बता दें कि जन औषधि दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला दीपा शाह ने कहा कि वो लकवा मरीज है, पहले दवा खरीदने में उसके 5000 रुपये खर्च हो जाते थे। लेकिन जबसे उसने जन औषधि से दवाएं लेनी शुरू की, उसका दवाओं का खर्चा 1500 हो गया। महिला ने कहा कि वह बाकी बचे पैसों से घर चलाती है और फल खरीदती है।

इस दौरान पीएम मोदी ने जन औषधि दिवस के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है। पीएम ने कहा कि ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने संतोष जताया कि अब तक 6 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button