पटना में मानव श्रृंखला के लिए प्रशासन से नहीं ली गई अनुमति

केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने शनिवार को राज्यभर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है।

इस बीच राजधानी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि शुकवार रात तक इस संबंध में हमारे पास किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है।

इसलिए अनुमति देने का कोई सवाल ही नहीं है। आवेदन मिलने के बाद ही इस पर कुछ फैसला लिया जा सकता है।

वहीं राजद सांसद मनोज झा ने मानव श्रृंखला की तुलना जेपी आंदोलन से करते हुए कहा कि उस समय क्या आंदोलन के लिए अनुमति ली गई थी।

उन्होंने कहा कि ये ऐसा मुद्दा है, जिस पर किसी प्रकार की परमिशन की जरुरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सरकार को चेतने की जरुरत है।

बिहार के किसानों को मजदूर बना गया है। बिहार सरकार को राज्य की जनता ने खारिज कर दिया है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि कृषि कानूनों के जरिए किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी है।

कहा कि बचपन से जय जवान-जय किसान का नारा सुनते आए थे लेकिन, भाजपा सरकार फंडदाताओं के लिए जवान और किसान को ही आपस में लड़वा रही है। महागठबंधन शुरुआत से किसानों के संघर्ष में साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button