अमरोहा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव माली खेड़ा में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित

जनपद अमरोहा के गांव माली खेड़ा में गांव वालों ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। गांव के बाहरी रास्ते पर बैरिकेडिंग भी की गई है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ गए हैं जिसके कारण अब हर जगह पर कोरोनावायरस रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजन भी तरह-तरह की कोशिश करने लगे हैं।

बता दें कि अमरोहा तहसील क्षेत्र के गांव माली खेड़ा के गांव वालों ने कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए बाहरी व्यक्तियों के अपने गांव में प्रवेश पर रोक लगाते हुए गांव के सभी मुख्य मार्गों को बंद करके वहां बैरिकेडिंग कर दी है और उनका कहना है कि हम अपने गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने देंगे क्योंकि कोरोनावायरस को रोकना चेन को तोड़कर ही संभव हो सकता है। इसलिए हम लोग किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने गांव में प्रवेश नहीं देंगे और हमने इस का संकल्प भी लिया है और गांव वालों ने यह प्रण लेकर के अमल करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव भर के लोग चाहते हैं कि गांव सुरक्षित रहे कोई भी व्यक्ति यहां पर संक्रमित नि हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button