सीएम केजरीवाल ने बताया दिल्ली में 523 केस में से 330 केस मरकज के, अब तक दिल्ली में 7 लोगों की हुई मृत्यु

कोरोना वायरस के मद्देनजर आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 523 केस हैं पिछले 24 घंटो में 20 नए केस सामने आए हैं इन 20 में से 10 मरकज़ के हैं और बाकी 10 दूसरे हैं। 523 केस में से 330 मरकज़ के हैं। अब तक कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और पिछले 24घंटों में 1 मौत हुई है।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि “हमने 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है। ये किट शुक्रवार को आ जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को 27,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट आवंटित किए गए हैं।”

साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली में कल से 421 सरकारी स्कूलों में गरीबों को राशन बांटा जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और एक किलो चावल मिलेगा। हमारा लक्ष्य 10 लाख लोगों को राशन देना है और अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र से हम और अनाज ले लेंगे।”

Related Articles

Back to top button