रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे पर पूर्व IAS बोले- Twitter के पर कतरने वाले खुद के ‘पर’ कतरवा बैठे

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के विस्तार के सिलसिले में कैबिनेट के कई बड़े नेताओं का सुबह से ही इस्तीफे देने का दौर चल रहा है, इसी कड़ी में सबसे नए और चौकाने वाले 2 नाम जुड़े हैं –डॉक्टर हर्षवर्धन प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद.

जिस गति से मोदी सरकार अपनी कैबिनेट में बदलाव कर रही है, लोग इसे विस्तार से ज्यादा कायापलट नाम दे रहे है.

बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले रविशंकर प्रसाद सरकार के तीन अहम मंत्रालयों को प्रमुख थे – कानून एवं न्यासय मंत्रालय ; संचार मंत्रालय ; इलेक्ट्रॉ निक्स् एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय.

इन तीनों ही मंत्रालयों की देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, ये वही रविशंकर प्रसाद हैं जिनके ट्विटर अकाउंट को कुछ दिन पहले अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के कुछ देर के लिए बंद कर दिया था.

ट्विटर ने ऐसा करने के लिए कारण बताया था कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया है.

मोदी सरकार के मंत्रीमंडल के विस्तार में 36 नए नेताओं के शामिल होने की खबर है, उन 36 सांसदों को लाने के लिए पुराने मत्रियों को हटाने का जो सिलसिला चल रहा है उसमें सबसे बडे और चौकाने वाले नाम सामने आए हैं.

वहीं रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे पर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा- “सुना है नीली चिड़िया के पर कतरने का दावा करने वालों के ही पर कतर दिए गए?

Related Articles

Back to top button