विधानसभा सत्र में पेट्रोल डीजल के सवाल पर, सतीश महाना ने दिया ये जवाब

लखनऊ, विधानसभा सत्र शुरू होते ही पेट्रोल डीजल पर सवाल उठाते हुए पूछा गया |

पहला प्रश्न डीज़ल ,पेट्रोल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा शुरू हुई

प्रश्न का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने जवाब देते हुए कहा कि 17.48 प्रतिशत और पेट्रोल पर 26. और रसोई गैस पर कोई टैक्स नही लेते|

ये भी पढ़े – सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पूर्वांचल दौरे पर , जानिए कहाँ- कहाँ जाएंगे

सतीश महाना ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि अब प्रदेश में बिजली आती है इसलिए डीज़ल की जरूरत नही पड़ती ,

वही सदन में नेता विधानमंडल दल बसपा ने कहा शायद मंत्री जी को नही मालूम कि खेत की जुताई बिजली से नही ट्रैक्टर से होता है,

इसमें डीज़ल लगता है साथ ही कटाक्ष किया कि कल ही सदन में यह कहा जा रहा था कि गन्ना और आम में फर्क नही मालूम लेकिन शायद मंत्री को भी नही पता|

महंगे डीज़ल पेट्रोल के मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया|

Related Articles

Back to top button