एनएसयूआई ने अजमेर में गरीब लोगों को बांटे मास्क एवं सैनेटाइज

अजमेर  राजस्थान में राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की अजमेर इकाई ने आज गरीब लोगों को निशुल्क मास्क एवं सैनेटाइज का वितरण किया।

अजमेर इकाई के नेता हितेश मारोठिया ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने ‘ क्लीन हैंड, सेफ लाइफ ‘ के लिए कोरोनाकाल की भयावहता के बीच पूरे प्रदेश में दस लाख मास्क एवं दस लाख सैनेटाइज बॉटल वितरित करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही छात्र रसोई के जरिए निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसी क्रम में आज अजमेर के रेलवे स्टेशन की मुख्य सड़क पर कोरोना संक्रमण जागरूकता के लिए मास्क एवं सैनेटाइज का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि यह निशुल्क वितरण रेलवे से आ रहे यात्रियों और आमजन के बीच किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी भी दी गई। जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि आज से यह अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है और एनएसयूआई कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगी।

Related Articles

Back to top button