अब पैन कार्ड के मामले में फंसे आजम खान और उनके विधायक बेटे, दर्ज हुआ मुकदमा

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है | दरअसल अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड बनवाने के मामले में रामपुर की कोतवाली सिविल लाइन में ये मुकदमा दर्ज किया गया है |

भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने ये मुकदमा दर्ज कराया है | इसमें अब्दुल्ला आजम पर गलत तरीके से दस्तावेज तैयार करवाकर दो पेनकार्ड बनवाने और उससे अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया गया है | उन्होंने बताया कि एक पैनकार्ड नंबर DFOPK6164K एसबीआई के बैंक एकउंट में लगा है, वहीं दूसरा उनका पैनकार्ड नंबर DWAPK7513R है | मामले में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120-B में मुकदमा दर्ज कर लिया है|

इस संबंध में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना का कहना है कि एक पैन कार्ड से अब्दुल्ला आजम ने बैंक में एकाउंट खुलावा रखा है, वहीं दूसरे से वह आईआर आदि फाइल कर रहे हैं |

Related Articles

Back to top button