देश के 180 जिलों में पिछले 7 दिनों में नहीं आया एक भी केस, 12 राज्य बने खतरा

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालात ये हैं कि पिछले 3 दिन से लगातार हर दिन 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.  के बीच देश के 180 जिलों से राहत की खबर मिली है. देश में इन 180 जिलों में सप्‍ताह भर से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी तरह 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले नहीं मिले हैं.

25वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में अधिकारियों ने बताया कि देश में 4,88,861 मरीज ICU में हैं, जबकि 1,70,841 मरीज वेंटिलेटर पर है. 9,02,291 मरीज़ ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. वहीं, देश में 16.73 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 53,25000 कोरोना वैक्‍सीन के डोज पाइपलाइन में हैं जो राज्यों को सप्लाई की जाएगी. बढ़ते केस को देखते हुए टायर- 2/3 शहरों में टेस्टिंग और हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरूरत है.

एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बैठक में कहा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छोटे कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है. उन्‍होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामले अब इन क्षेत्रों में बढ़ने लगे हैं. ऐसे में कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते इसका नुकसान अब पूरे देश को उठाना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button