चौथी बार कोर्ट देगा निर्भया के दोषियों को फांसी ! कल दोपहर 2 बजे कोर्ट सुनाएगा फांसी की सजा

निर्भया केस हर दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है। 7 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक निर्भया के दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है। वहीं अब खबर है कि निर्भया के दोषियों को कल यानी वीरवार को पटियाला हाउस कोर्ट चौथी बार डेथ वारंट देने वाला है। जिसके लिए कोर्ट ने चारों दोषियों और उनके वकील को नोटिस जारी कर दिया है। कल 2:00 बजे पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के दोषियों को फिर एक बार फांसी की सजा देने वाला है।

यह चौथी बार है जब पटियाला हाउस कोर्ट दोषियों को फांसी की सजा देगा। कैसे ना कैसे करके हर बार दोषियों के वकील उन्हें फांसी की सजा से बचा रहे हैं। ऐसे में निर्भया की मां आशा देवी काफी ज्यादा परेशान हो चुकी हैं। वह लगातार कोशिश कर रही हैं कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की दी जाए। लेकिन हर बार यह फांसी की सजा टल जाती है। दोषियों के वकील हर बार कोर्ट में ऐसी दलील पेश करते हैं कि कोर्ट को फांसी की सजा डालनी पड़ जाती है। अब चौथी बार निर्भया के दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट फांसी की सजा सुनाएगा और अब हर किसी की नजर इसी बात पर टिकी होगी कि क्या इस बार निर्भया के दोषियों को सजा मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button